राजगढ़। एक तरफ चुनाव आयोग वोटरों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जगरुक करने की कोशिश में लगा रहता है. लेकिन प्रदेश के कई ऐसे हिस्से हैं जहां के मतदाताओं को कागजों में मृत घोषित कर दिया गया है.
कागजों में मतदाताओं को बताया गया मृत, जनसुनवाई में जाकर बोले- अभी हम जिंदा हैं
प्रदेश के कई ऐसे हिस्से हैं जहां के मतदाताओं को कागजों में मृत घोषित कर दिया गया है, ऐसा ही एक ऐसा मामला राजगढ़ के खिलचीपुर तहसील के अंतर्गत आनेवाले हरिपुरी गांव का है जहां के लोग जनसुनवाई में ये गुहार लेकर पहुंचे की वो जिंदा हैं.
खबर राजगढ़ के खिलचीपुर तहसील के अंतर्गत आनेवाले हरिपुरी गांव की है. जहां के के लोग जनसुनवाई में ये गुहार लेकर पहुंचे की वो जिंदा है. इन ग्रामीणों ने शपथ पत्र देकर जनसुनवाई में अपने जिंदा होने का सबूत दिया. गांव की सरपंच इन ग्रामीणों को लेकर पहुंची थी. गुस्साए ग्रामीणों का आरोप था कि पूर्व सरपंच बापूलाल ने कहने पर ग्राम पंचायत सचिव ने कई जीवित ग्रामीणों को मृत घोषित कर उनके नाम मतदाता सूची से काट दिए थे.
प्रदेश में ग्राम पंचायत, नगरीय चुनाव समेत कई चुनाव होने बाकी है ऐसे में इन ग्रामीणों की समस्या जायज है. वहीं जनसुनवाई में एसडीएम और डिप्टी कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए केस को खिलचीपुर के एसडीएम को रेफर कर दिया है और जांच के आदेश जारी किए हैं.