राजगढ़। प्रदेशभर में तीसरे चरण के लिए मतदान जारी है. राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में भी मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है. राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के16 लाख 81 हजार 353 मतदाता अपना मत का प्रयोग करेंगे. जिसमें 8 लाख 7 हजार 64 महिला और 8 लाख 74 हजार 258 पुरुष शामिल है.
राजगढ़ : तीसरे चरण के मतदान के लिए वोटर्स में उत्साह, 16 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला - तीसरे चरण का मतदान
प्रदेश के 8 सांसदीय सीट पर तीसरे चरण के लिए मतदान जारी है. मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है.
![राजगढ़ : तीसरे चरण के मतदान के लिए वोटर्स में उत्साह, 16 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3256594-thumbnail-3x2-jcopy.jpg)
मतदाताओं में उत्साह
इसके साथ ही 31थर्ड जेंडर भी आज अपना मत का प्रयोग करेंगे. जिलों के मतदान केंद्रों पर प्रशासन गर्मी को देखते हुए सारे इंतजाम किए है. बात दें इस सीट पर बीजेपी के रोडमल नागर और कांग्रेस की मोना सुस्तानी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है.