राजगढ़।ब्यावरा में हुई घटना की जांच करने पहुंचे बीजेपी के दल ने कलेक्टर पर सवाल खड़े किए हैं. जांच टीम ने एसपी से मिलकर ज्ञापन सौंपा और सभी पहलुओं पर जांच की मांग करते हुए कलेक्टर पर FIR दर्ज करने की मांग की. पूर्व मंत्री और नरेला (भोपाल) विधायक विश्वास सारंग ने कहा कि कलेक्टर पर राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज होना चाहिए क्योंकि कलेक्टर ने तिरंगे का अपमान किया है.
ब्यावरा मामले पर बोले विश्वास सारंग विश्वास सारंग ने कलेक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये बेहद शर्मनाक है कि कलेक्टर और एसडीएम ने तिरंगे का अपमान कर देशद्रोह किया है. सारंग ने बताया कि कार्यकर्ता सुंदरकांड का पाठ कर रहे थे, तभी सायरन बजाती गाड़ियां वहां पहुंची और मंदिर में ताला लगाकर कार्यकर्ताओं से अभद्रता की. कार्यकर्ता जो तिरंगा अपने हाथ में लिए थे, उसे छीन लिया गया.
विश्वास ने कहा कि कलेक्टर के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज करवाने की बात करेंगे, उन पर मिसकंडक्ट का दूसरा मामला भी बनता है क्योंकि वो एक आईएएस ऑफिसर हैं. इसके अलावा उन्होंने प्रदेश की शांति में दखल दी है और दंगा भड़काने की कोशिश की है. उन पर राष्ट्रद्रोह के साथ ही मारपीट का भी मामला दर्ज किया जाना चाहिए, उन्होंने कार्यकर्ताओं से मारपीट की है.
क्या है मामला
ब्यावरा में नागरिकता संशोधन अधिनियम के पक्ष में जागरूक नागरिक मंच ने रैली का आयोजन किया था, जबकि प्रशासन ने जिले में धारा-144 लागू कर दी थी. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और प्रशासन के बीच झड़प हो गयी थी, जिसमें कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर ने कार्यकर्ताओं को चाटे मारे थे, जिसका वीडियो वायरल हुआ है.
बीजेपी ने ब्यावरा में हुई घटना की जांच करने के लिए दल राजगढ़ मुख्यालय भेजा था, जिसमें विधायक उषा ठाकुर, पूर्व मंत्री विश्वास सारंग, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती और प्रदेश महामंत्री बंशीलाल गुर्जर शामिल थे. जांच दल ने घटना की समस्त पहलुओं पर कार्यकर्ताओं से चर्चा की और घटना की जांच को लेकर एसपी को ज्ञापन दिया और FIR दर्ज करने की मांग की.