ट्रेंचिंग ग्राउंड हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, दी आंदोलन की चेतावनी - कचरा निष्पादन
नगर पंचायत द्वारा फेंके जा रहे कचरे से आसपास के गांव में बीमारियां फैल रही हैं. शासन बाउंड्रीवॉल निर्माण और कचरा निष्पादन के लिए कोई कदम नही उठा रहा है. ग्रामीणों ने ट्रेंचिंग ग्राउंड हटाने की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई, तो वह हाईवे पर चक्काजाम करेंगे.
राजगढ़। शहर से करीब सात किमी दूर मानपुरा देव बड़ली के पास नगर पंचायत द्वारा फेंके जा रहे कचरे से ग्रामीणों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. कचरे के कारण हो रहे मच्छर, मख्खी की वजह से आसपास के गांव में बीमारियां तेजी से फैल रही हैं. पॉलीथिन खाने से कई जानवरों की मौत भी हो चुकी है, लेकिन प्रशासन बाउंड्रीवॉल निर्माण और कचरा निष्पादन के लिए कोई कदम नही उठा रहा है. नाराज ग्रामीणों ने ट्रेंचिंग ग्राउंड को हटाने की मांग की है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं होती तो वह हाईवे पर चक्काजाम करेंगे.