मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने हाईवे पर लगाया जाम - ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

नरसिंहगढ़ के ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर हाईवे पर जाम लगा दिया. करीब दो घंटे लगे जाम के बाद ग्रामीण वापस लौटे.

Villagers jammed the National Highway
ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

By

Published : Mar 13, 2021, 10:46 PM IST

राजगढ़।नरसिंहगढ़ के ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया. बड़ोदिया काछीपुरा जोड़ पर करीब दो घंटे तक ग्रामीण डटे रहे. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोला, इस दौरान वाहनों की लम्बी कतार लग गई थी.

रोड के लिए नेशनल हाईवे पर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

रोड न होने से ग्रामीणों को रही परेशानियां

ग्रामीणों ने मांग की है. कि जल्द से जल्द रोड बनवाई जाए क्योंकि रोड नहीं होने से गर्भवती महिलाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यही नहीं कई बार बच्चों की मौत हो जाती है. साथ ही रोड नहीं होने से शिक्षा का स्तर भी गांव में काफी खराब होता जा रहा है. और जब ग्रामीण बीमार होते हैं. तो 108 भी गांव में नहीं पहुंच पा रही है. ग्रामीण मरीजों को चारपाई पर लेटाकर नेशनल हाईवे तक लेकर आते हैं. उसके बाद 108 मरीजों को अस्पताल पहुंचाती है. इस कारण कई बार उनके साथ बड़ी घटना भी घट जाती है. रोड नहीं होने के कारण गांव के लोगो के शादी विवाह भी नहीं हो पा रहे हैं और उनका व्यवसाय फल सब्जी से जुड़ा होने से वे सब्जी को बाजार में सुरक्षित नहीं पहुंचा पाते हैं.

शेरों को पालेगा ग्वालियर, गांधी प्राणी उद्यान में होंगे 15 शेर

प्रशासन ने ग्रामीणों को दिया आश्वासन

सड़क की मांग पूरी नहीं होने पर नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम का फ़ैसला लिया. ग्रामीणों ने मांग की है कि अगर 3 महीने के अंदर रोड नहीं बनवाया जाता है. तो वे उग्र आंदोलन करेंगे. शुक्रवार को चक्का जाम लगभग 2 घंटे तक चला है और प्रशासन ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि 3 महीने के अंदर रोड बनवाया जाएगा. साथ ही वैकल्पिक रूप से हाल ही में मुरम का काम शुरू कर दिया जाएगा. 40 साल पहले ही जल संसाधन विभाग ने इस रोड का निर्माण कराया गया था. उसके बाद से ही अभी तक किसी ने इसका निर्माण नहीं कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details