राजगढ़।नरसिंहगढ़ के ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया. बड़ोदिया काछीपुरा जोड़ पर करीब दो घंटे तक ग्रामीण डटे रहे. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोला, इस दौरान वाहनों की लम्बी कतार लग गई थी.
रोड न होने से ग्रामीणों को रही परेशानियां
ग्रामीणों ने मांग की है. कि जल्द से जल्द रोड बनवाई जाए क्योंकि रोड नहीं होने से गर्भवती महिलाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यही नहीं कई बार बच्चों की मौत हो जाती है. साथ ही रोड नहीं होने से शिक्षा का स्तर भी गांव में काफी खराब होता जा रहा है. और जब ग्रामीण बीमार होते हैं. तो 108 भी गांव में नहीं पहुंच पा रही है. ग्रामीण मरीजों को चारपाई पर लेटाकर नेशनल हाईवे तक लेकर आते हैं. उसके बाद 108 मरीजों को अस्पताल पहुंचाती है. इस कारण कई बार उनके साथ बड़ी घटना भी घट जाती है. रोड नहीं होने के कारण गांव के लोगो के शादी विवाह भी नहीं हो पा रहे हैं और उनका व्यवसाय फल सब्जी से जुड़ा होने से वे सब्जी को बाजार में सुरक्षित नहीं पहुंचा पाते हैं.