मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रोजगार सहायक से नाराज ग्रामीण, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन - रोजगार सहायक के खिलाफ ज्ञापन राजगढ़

राजगढ़ के मवासा में पंचायत में चल रही अनियमितताओं को लेकर ज्ञापन दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि रोेजगार सहायक उनसे काम करने के बदले पैसे की मांग करते है. वहीं जनपद सीईओ ने इस पूरे मामले पर जल्द कार्रवाई करने की बात कही है.

सीईओ को ज्ञापन देते ग्रामीण

By

Published : Jul 26, 2019, 8:03 PM IST

राजगढ़। ग्राम पंचायत में भारी अनियमितताओं के चलते मवासा गांव के ग्रामीणों ने तहसीलदार और जनपद सीईओ को ज्ञापन दिया है. जिसमें रोजगार सहायक के महिलाओं को अपशब्द कहने और साथ ही काम के बदले पैसे लेने की शिकायत की गई है.

रोजगार सहायक के खिलाफ ज्ञापन

ग्रामीणों का कहना है कि सरकार ने कई योजनाएं चला रखी है लेकिन हमें आज तक किसी भी योजना का लाभ नहीं मिला है. वे जब भी सरकारी योजना का लाभ मांगते हैं तो रोजगार सहायक पैसे मांगते हैं. पैसे ना देने पर उनका काम नहीं करते. ग्राम पंचायत में एक तालाब स्वीकृत किया जो भी निजी भूमि पर बता दिया गया. ग्रामीणों का कहना है कि आवास एवं शौचालय के पैसे ले लिए और उन्हें आज तक शौचालय, आवास स्वीकृत नहीं हुआ है.

रोजगार सहायक के पैसे लेने के बारे में सरपंच से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. अधिकारियों की कार्य प्रणाली भी कहीं ना कहीं संदेह के घेरे में आती है जिसकी जांच की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details