मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने की शिक्षक की शिकायत, सरपंच पत्नी की जगह प्रतिनिधि बनकर चला रहा पंचायत - नरसिंहगढ़ तहसील

राजगढ़ के लश्करपुर पंचायत के ग्रामीणों ने सरपंच के पति केशर सिंह नागर की शिकायत जनपद पंचायत नरसिंहगढ़ और शिक्षा विभाग में की है. ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच पति ग्राम पंचायत में सरपंच प्रतिनिधि के तौर पर काम करता है.

Villagers complained about public teacher in rajgarh
लश्करपुर पंचायत के ग्रामीणों ने सरपंच पति की शिकायत की

By

Published : Apr 30, 2020, 7:01 PM IST

राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ तहसील में लश्करपुर पंचायत के ग्रामीणों ने सुंडी ग्राम में पदस्थ वर्ग 3 के शिक्षक केशर सिंह नागर की शिकायत जनपद पंचायत नरसिंहगढ़ एवं शिक्षा विभाग में की है. शिकायत में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि उक्त जन शिक्षक शासकीय कर्मचारी होकर पिछले 5 सालों से अपनी सरपंच पत्नी के स्थान पर ग्राम पंचायत में सरपंच प्रतिनिधि के तौर पर काम कर रहा है.

लश्करपुर पंचायत के ग्रामीणों ने सरपंच पति की शिकायत की

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सरपंच प्रतिनिधि केशर सिंह नागर द्वारा ग्राम पंचायत में पत्नी के स्थान पर ग्रामसभा को संबोधित किया जाता है. इस पूरे मामले में ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग औऱ जनपद पंचायत नरसिंहगढ़ में शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की है.

ये है पूरा मामला

नरसिंहगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत लश्करपुर की सरपंच कलाबाई नागर है, लेकिन सरपंच कलाबाई नागर द्वारा नियमों को ताक पर रखकर अपने ही पति को सरपंच प्रतिनिधि के तौर पर नियुक्त कर दिया गया.

जिसके बाद सरकारी कर्मचारी केशर सिंह नागर द्वारा अपनी नौकरी में लापरवाही बरतते हुए ग्राम पंचायत में सरपंच प्रतिनिधि के तौर पर काम किया गया, इस पूरे मामले में ग्रामीण जनों ने कई फोटो और वीडियो विभाग को सौंपे हैं.

मामले में डीपीसी विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि उन्हें ग्रामीणों द्वारा शिकायत प्राप्त हुई है और उनके द्वारा हमारे समक्ष जन शिक्षक के खिलाफ फोटो भी दिए गए हैं, जिसमें वह स्पष्ट तौर पर जनप्रतिनिधि के रूप में कार्य कर रहे हैं वहीं उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details