राजगढ़। सारंगपुर तहसील के बिगनोदीपुरा इलाके के ग्रामीणों ने मंगलवार को राजगढ़ कलेक्ट्रेट पहुंचे कर कॉलोनी में हो रहे वेश्यावृत्ति की शिकायत की. लोगों ने बताया की महिलाएं गत करीब 20 वर्ष से गांव में बने अवैध मकान में देह व्यापार कर रही है. उसे कुछ लोगों को संरक्षण भी मिला हुए है, जिस कारण ग्रामीण कुछ नहीं कर पा रहे हैं.
वेश्यावृत्ति के खिलाफ ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत - taking action on prostitution
सारंगपुर तहसील के बिगनोदीपुरा इलाके के ग्रामीणों ने मंगलवार को राजगढ़ कलेक्ट्रेट पहुंचे कर कॉलोनी में हो रहे वेश्यावृत्ति की शिकायत की
कलेक्टर से की शिकायत
लोगों ने बताया कि उक्त महिलाएं अब बाहर से महिलाओं व लड़कियों को देह व्यापार के लिए गांव में बुलाती है, जिससे गांव को महोल खराब हो रहा है. लोग शराब पीकर उधम करते हैं, जिससे लोगों त्रस्त हैं.
ग्रामीणों ने बताया की वो लगातार इस मामलों को लेकर अधिकारियों से कार्रवाई की मांग करते रहे हैं,लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. लेकन अब इस समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो वो आंदोलन करने का मजबीर हो जाएंगे. हलांकि ज्ञापन लेते हुए नायब तहसीलदार ने कार्रवाई करने की आश्वासन दिया है.