मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने 11 लोगों को पकड़कर पुलिस को सौंपा, गांव से निकल रहे थे चोरी छिपे - राजस्थान सीमा

लॉकडाउन के चलते राजस्थान से जुड़ी सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. बावाजूद इसके कुछ लोग घुस रहे हैं. ऐसे लोगों को लेकर पुलिसवालों से लेकर गांववाले तक सभी सतर्क हैं.

Villagers caught 11 people and handed over to police in rajgarh
ग्रामीणों ने 11 लोगों को पकड़कर पुलिस को सौंपा

By

Published : Apr 11, 2020, 7:22 PM IST

राजगढ़। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. वहीं मध्यप्रदेश की सभी सीमाओं को भी सील कर दिया गया है, इधर से उधर आने जाने वालों के खिलाफ भी सख्ती की जा रही है. वहीं राजगढ़ जिले में भी राजस्थान सीमा होने के कारण राजस्थान से आने वाले लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है और अन्य जिलों पर भी पाबंदी लगाई जा चुकी है.

खिलचीपुर एसडीएम ने राजस्थान सीमा को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया है, बावजूद इसके बीती रात 11 लोग कुंडलिया गांव के नजदीक से निकलते हुए दिखाई दिए. जिसके बाद ग्रामीणों ने पास के ही गांव लिंबोदा के ग्रामीणों को सूचित किया और सभी को रोककर पुलिस को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया.

इस बारे में थाना प्रभारी रामकुमार रघुवंशी ने बताया कि रात के वक्त बिना किसी सूचना के सीमा में प्रवेश करने के बारे में पूछताछ की गई, जिसके बाद उन लोगों ने बताया कि वो माचलपुर के रहने वाले हैं और सुसनेर में संतरे का ठेका लिया था, जिसके बाद वो सब वापस घर जा रहे थे. उनसे परमीशन को लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने कोई कोई जानकारी नहीं दी. जिसके बाद सभी को थाने ले जाया गया. जहां सभी का मेडिकल परीक्षण किया गया. पुलिस इसके बाद आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details