मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़: लूट के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, चार पुलिसकर्मी घायल - एमपी न्यूज

जिले के कड़िया गुर्जर गांव में बीते शनिवार को मिली सूचना के अुनसार पुलिस लूट के मामले में एक साल से फरार आरोपी रामेश्वर को पकड़ने गई. पुलिस आरोपी को पकड़ कर थाने के लिए लौट रही थी तभी अचानक गुर्जर समाज के लोगों ने पुलिस पर लाठी और हथियारों से हमला कर दिया जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए और आरोपी मौका देखकर फरार हो गया.

लूट के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, चार पुलिसकर्मी घायल

By

Published : Mar 17, 2019, 4:59 PM IST

राजगढ़। जिले के कड़िया गुर्जर गांव में बीते शनिवार को मिली सूचना के अुनसार पुलिस लूट के मामले में एक साल से फरार आरोपी रामेश्वर को पकड़ने गई. पुलिस आरोपी को पकड़ कर थाने के लिए लौट रही थी तभी अचानक गुर्जर समाज के लोगों ने पुलिस पर लाठी और हथियारों से हमला कर दिया जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए और आरोपी मौका देखकर फरार हो गया.

लूट के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, चार पुलिसकर्मी घायल


दरअसल, एक साल से लूट की वारदातों को अंजाम देने वाला आरोपी फरार चल रहा था. जिसकी पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी. बीते शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार पुलिस आरोपी को पकड़ कर थाने लेकर आ रही थी. उसी समय गांव के गुर्जर समाज के लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिससे फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गया.

लूट के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, चार पुलिसकर्मी घायल


इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा एसडीओपी एनके नाहर घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल लेकर पहुंचे. लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था. वहीं पुलिस ने हमला करने वाले लोगों के खिलाफ उपद्रव सहित अन्य धाराओं में दर्ज कर लिया और फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह तलाश कर रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details