मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुराने चबूतरे को लेकर बढ़ा विवाद , चली लाठियां और बरसे पत्थर, देखें वीडियो - पथराव का वीडियो वायरल

जिले के खिलचीपुर में पुराने चबूतरे को लेकर विवाद के बीच पथराव का वीडियो सामने आया है. जिसमें जमीन के कब्जे को लेकर सीमा नापने आए अधिकारियों और कब्जे करने वाली पार्टियां के बीच लाठियां और पत्थर चल रहे हैं.घटना में पूर्व पार्षद राकेश जयसवाल और उनका भतीजा विजय वर्मा गंभीर रुप से घायल हो गए.

photo of stone pelting
पथराव की तस्वीर

By

Published : Aug 1, 2021, 8:54 AM IST

Updated : Aug 1, 2021, 10:12 AM IST

राजगढ़(Rajgarh)। जिले के खिलचीपुर में एक समाज विशेष के लोगों द्वारा कुल भैरव के स्थान पर कब्जा किए जाने को लेकर विवाद सामने आया है. कब्जे की जिद में हमलावरों ने पूर्व पार्षद राकेश जयसवाल समेत अन्य लोगों पर पत्थरों और लाठियों से वार किया. जिससे पूर्व पार्षद राकेश जायसवाल और विजय वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए है. दोनों को खिलचीपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद राजगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है. विवाद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पथराव का वीडियो

क्या है विवाद की वजह?

जिले के खिलचीपुर में इमली स्टैंड पर समाज विशेष के लोगों ने कुल भैरव पर महाराज का चबूतरा बना लिया था.यह चबूतरा लगभग 100 से अधिक साल पुराना है.पीड़ित पक्ष का आरोप है की उक्त कुल भैरव के चबुतरे को हटाकर कंवरलाल दांगी दुकान बना रहे थे. जिसकी शिकायत कलेक्टर राजगढ़ और खिलचीपुर तहसीलदार से पूर्व पार्षद राकेश जायसवाल ने की थी.

MP में 12वीं के रिजल्ट से नाखुश छात्र आज से कर सकेंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

जमीन नापने के दौरान हुआ पथराव

शिकायत पर जब जांच करने तहसीलदार और राजस्व विभाग का दल जैसे ही सीमांकन करने पहुंचा पहुंचा कब्जा करने वाले कंवरलाल दांगी और राकेश जयसवाल के बीच कहा सुनी हो गई.जिसको देखते हुए राजस्व का अमला बिना सीमांकन किए ही लौट गया और कहा सुनी के साथ ही चबूतरे पर कब्जा कर दुकान बनाने वाले कंवरलाल दांगी और उनके साथी गोरीलाल दांगी ,गोवर्धन दांगी, संजू दांगी ,गिरिराज दांगी, रामेश्वर सहित अन्य लोगों ने कांग्रेस नेता राकेश जायसवाल और विजय वर्मा पर लाठियों और पत्थरों से हमला बोल दिया.हमला होता देख कुछ लोग जान बचालर भाग निकले.

घटना का वीडियो आया सामने

वहीं इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.जिसमें आरोपी पूर्व पार्षद राकेश जयसवाल पर लाठियों और पत्थरों से हमला बोल रहे हैं और लोग खुद को बचाने के लिए भाग रहे हैं .हमले में कांग्रेस नेता राकेश जायसवाल और विजय वर्मा को गंभीर चोंट आई है. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद राजगढ़ के जिला अस्पताल रेफर किया हैं.वही घटना की सूचना के बाद खिलचीपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Aug 1, 2021, 10:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details