मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्षमता से अधिक सवारी बैठा रहे वाहन चालक, हो सकता है बड़ा हादसा - क्षमता से अधिक सवारी बैठा रहे वाहन चालक

राजगढ़ में वाहन चालक चंद रूपयों के लिए यात्रियों की जान से खिलवाड़ कर रहे है. यातायात नियमों को ताक पर रखकर वाहन चालक क्षमता से अधिक यात्री बैठाकर वाहन चला रहे है.

क्षमता से अधिक सवारी बैठा रहे वाहन चालक

By

Published : Aug 26, 2019, 11:57 PM IST

राजगढ़। यातायात नियमों की अनदेखी कर वाहन चालक क्षमता से अधिक यात्री बैठाकर वाहन चला रहे है. शहर में आए दिन सड़कों पर दुर्घटनाएं हो रही है फिर भी वाहन चालक चंद रूपयों के लिए यात्रियों की जान से खिलवाड़ कर रहे है. शहर में ऑटो और पिकअप चालक वाहनों के छत पर बैठाकर उफनती नदी-नाले पार कर करते हैं जिससे किसी भी वक्त बड़ा हादासा हो सकता है.

क्षमता से अधिक सवारी बैठा रहे वाहन चालक

राजगढ़ जिले में भी अनेक वाहन चालक ऐसे हैं जो क्षमता से अधिक सवारी बिठाकर सफर तय करते हैं. ऐसी ही एक एक तस्वीर जिले के कालीपीठ की तरफ जाने वाले रोड पर देखने को मिली. जब ऑटो चालक और पिकअप चालक क्षमता से अधिक लोगों को अपने वाहन में बिठाकर पुलिया पार कर रहे थे.

मामला सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने जिले के यातायात प्रभारी को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा का कहना है कि पुलिस और यातायात विभाग लगातार जागरुकता अभियान चला रहा है. अगर फिर भी वाहन चालक मनमानी करते है तो उनके लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details