राजगढ़।नरसिंगढ़ में उपज लेकर गेहूं खरीदी केन्द्र पहुंचे किसानों ने उस समय हंगामा कर दिया, जब चार दिन से तौल का इंतजार कर रहे किसानों को छो़डकर एक अलग से आए ट्रक के गेहूं का तौल शुरू करवा दिया. जिसके बाद किसानों ने हंगामा कर दिया. जानकारी लगने पर नरसिंहगढ़ तहसीलदार मौके पर पहुंचे तो ट्रक का चालक, हम्माल भाग खडे हुए. उन्होंने लाइन में लगे किसानों को पर्चियां बांटी और नए सिरे से तौल शुरू करवाया. हालांकि यह भी बताया है कि ट्रक का नंबर 94 वे पर था और 14 नंबर पर तौल रहे थे. जानकारी के मुताबिक नरसिंहगढ़ तहसील के इस केन्द्र पर कई किसान पिछले करीब 4 दिनों से उपज के तौलने का इंतजार कर रहे थे.
किसानो ने जताई आपत्ति
किसान अपने ट्रैक्टरों को लाइन में लगाकर अपना नंबर आने का पिछले चार दिनों से इंतजार कर रहे थे. लेकिन तब ही गेहूं से भरा एक ट्रक केन्द्र पर पहुंचा और किसानों के ट्रक्टरों की उपज को छो़डते हुए ट्रक के गेहूं को तौलना शुरू कर दिया. इस बात पर किसानों ने आपत्ति जताई. लेकिन केन्द्र प्रभारी ने किसानों की बात मानने से इंकर कर दिया. जिसके बाद घटना की जानकारी कलेक्टर और नरसिंहगढ़ तहसीलदार को दी गई. जानकारी पर नरसिंहगढ़ तहसीलदार राजन शर्मा मौके पर पहुंचे, जिन्हें देखकर ट्रक के तौल में लगे कुछ मजदूर और ट्रक चालक भाग गए. इसके बाद तहसीलदार ने किसानों का तौल शुरू करवाया.
तहसीलदार ने बंटवाई पर्चियां
किसानों का आक्रोश देखने के साथ ही तहसीलदार ने उनका गुस्सा शांत करने एवं विधिवत रूप से उपज का तौल हो सके इसके लिए उन्होंने मौके पर मौजूद किसानों के ट्रैक्टरों के लिए क्रमबद्ध तरीके से पर्चियां प्रदान की. उन्होंने 96 ट्रैक्टरों को पर्चियां देते हुए कहा कि आपकी उपज इस क्रम में यहां अनिवार्य रूप से तौली जाएगी. इसके अलावा तौल जल्दी हो इसके इसको देखते हुए कांटों की संख्या भी दो ब़ढाकर चार करवाई गई. ताकि किसान परेशान न हों.