राजगढ़। राजगढ़ में कोरोना पॉजीटिवों की संख्या लगातार बढ़ रही है, बावजूद इसके जिले के लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन करते नहीं दिख रहे हैं. लोग लगातार बाजार में निकल रहे हैं और जगह-जगह भीड़ लगा रहे हैं. जिसको देखते हुए कलेक्टर ने सख्ती दिखाते हुए नियमों को तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही संदिग्धों की जानकारी के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं.
जिला कलेक्टर ने अपने समस्त अनुविभागीय दंडाधिकारी समस्त पुलिस अधिकारी और कार्यपालक दंडाधिकारीयों को निर्देशित किया है कि जिले में कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थलों पर बिना मास्क पहने दिखाई दिया तो उसके खिलाफ 100 रपए का चालान बनाया जाए.