राजगढ़। जिले के माचलपुर कस्बे के नगर परिषद अध्यक्ष कन्हैया लाल वर्मा पर देर रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया. अज्ञात हमलावरों से बचने के लिए प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र में छुपकर अपनी जान बचाई. बाद में उन्होंने पुलिस को सूचना दी. अज्ञात हमलावरों पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
नगर परिषद अध्यक्ष पर अज्ञात लोगों ने किया हमला, पुलिस जांच में जुटी - saved their lives by hiding in health center
नगर परिषद अध्यक्ष पर देर रात अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई है.
अज्ञात लोगों ने नगर परिषद पर किया हमला
थाना प्रभारी ने बताया कि नगर परिषद के अध्यक्ष ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि कुछ लोग उनके पास आए और प्रधानमंत्री आवास नहीं देने का कारण बताते हुए उनसे वाद-विवाद करने लगे और हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि वे दो व्यक्ति थे. पुलिस ने अज्ञात हमलावरों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.