मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अज्ञात बदमाशों ने दिन दहाड़े लूट की घटना को दिया अंजाम, कलेक्शन के पैसे लेकर लौट रहा था कर्मचारी - राजगढ़ में बंधन बैंक के कर्मचारी से लूट

जिले के मोतीपुरा रोड पर अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. पहले से ही घात लगाए बैठे बदमाशों ने बंधन बैंक के कर्मचारी हरिओम प्रजापति पर हमला किया और पैसों से भरा बैग छिनकर भाग गए.

राजगढ़ कोतवाली

By

Published : Jul 18, 2019, 4:30 AM IST

राजगढ़। जिले के मोतीपुरा रोड पर अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. पहले से ही घात लगाए बैठे बदमाशों ने बंधन बैंक के कर्मचारी हरिओम प्रजापति पर हमला किया और पैसों से भरा बैग छिनकर भाग गए. कर्मचारी ने बताया कि दो लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर आए और पत्थरों से हमला कर फरार हो गए. पुलिस को सूचना मिलने पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

बदमाशों ने दिन दहाड़े लूट की घटना को दिया अंजाम
राजगढ़ थाना प्रभारी जेबी राय ने बताया कि फरियादी हरिओम बंधन बैंक में कलेक्शन का काम करता है. जब वह मोतीपुरा खाती व पास के ही कुछ और गांव से कलेक्शन लेकर आ रहा था उसी दौरान जालपा माता मंदिर के पास पहले से ही घात लगाए बैठे दो लोगों ने अचानक हमला कर दिया. फरियादी वहां से जान बचाकर भागा तो उसे फिर पत्थरों से हमला करते हुए गिरा दिया और पैसे से भरा बैग छीन कर भाग गए. हरिओम ने बताया कि बैग में करीब सवा लाख रूपए थे.घायल फरियादी को उसी के स्टाफ कर्मियों द्वारा जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details