राजगढ़। जिले में 2 दिन पहले वैक्सीन सेंटरों पर भारी भीड़ उमड़ी थी. वैक्सीन लगवाने के लिए हजारों की तादाद में लोग पहुंचे थे. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर कोरोनावायरस को लेकर जारी हुई गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दी थी. एक बार फिर वैक्सीन लगवाने के लिए हजारों लोग वैक्सीन सेंटर पर पहुंचे. जिसमें फिर से कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ गई.
कोरोना से बचना है या कोरोना फैलाना है
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में फिर से वैक्सीन सेंटर पर हजारों की तादाद में लोग पहुंचे. गुरुवा को जिले में डोज़ की संख्या बढ़ाई गई है और वैक्सीन सेंटरों में भी इजाफा किया गया. लेकिन वैक्सीनेशन केन्द्रों पर भीड़ भी उतनी ही ज्यादा रही. नरसिंहगढ़ क्षेत्र में 14 सेंटर बनाए गए थे. इमें 7000 इंजेक्शन लगाए जाने थे. लेकिन पहुंच गए कहीं ज्यादा लोग. सभी लाइन में अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. वैक्सीन के लिए उत्साह अपनी जगह है, लेकिन कोरोना संक्रमण के प्रति लापरवाह होना ठीक नहीं है. लोगों ने मास्क नहीं पहने थे है और सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ रही थीं. बारिश में भी लोग वैक्सीन लगवाने के लिए डटे रहे.