राजगढ़। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ पूरे प्रदेश में बीजेपी विरोध प्रदर्शन कर रही है. राहुल गांधी ने जो राफेल डील को लेकर बीजेपी पर जो आरोप लगाया था उसके विरोध में बीजेपी प्रदर्शन अभियान समूचे देश में चला रही है. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में भी बीजेपी ने जिला मुख्यालय पर स्थित बस स्टैंड पर कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे', ऐसे है राहुल गांधीः जीतू जिराती - BJP Vice President Jeetu Jirati
राहुल गांधी ने जो राफेल डील को लेकर बीजेपी पर आरोप लगाया था, जिसके विरोध में बीजेपी प्रदर्शन अभियान समूचे देश में चला रही है. राजगढ़ जिले में भी बीजेपी ने जिला मुख्यालय कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
!['उल्टा चोर कोतवाल को डांटे', ऐसे है राहुल गांधीः जीतू जिराती](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5085875-thumbnail-3x2-i.jpg)
वहीं मुख्य अतिथि के रुप में पधारे मध्य प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष जीतू जिराती ने कांग्रेस पर लगातार वार करते हुए कड़ी निंदा की, साथ ही राहुल गांधी पर राफेल को लेकर निशाना साधा. उन्होंने अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वे खुद तो चोरी करते हैं और उल्टे कोतवाल को डांटने का काम करते हैं. उन्होंने अपनी सरकार के दौरान काफी घोटाले किए हैं.
जीतू जिराती ने कहा कि 2019 में जनता ने बता दिया कि नरेंद्र मोदी चोर नहीं है, बल्कि चोर तो राहुल गांधी खुद है और उसका परिवार है. वहीं उन्होंने कहा कि 5000 करोड़ रुपए के अखबार घोटाले में अभी सुप्रीम कोर्ट ने उनको बरी नहीं किया हैं. जिसमें उनका पूरा परिवार संलिप्त है. उन्होंने कहा कि बोफोर्स जैसे कांड में उनके पिताजी के हाथ भी काले हुए थे, और उनकी सरकार पर भी एक काला धब्बा लगा था.