मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ में दो बच्चियों को छोड़ मां हुई गायब, शिवपुरी में ग्रामीणों को मिली नवजात, पुलिस ने पहुंचाया चाइल्ड लाइन - चाइल्डलाइन

प्रदेश में दों नाबालिग बच्चियां और एक नवजात बच्ची के मिलने से सनसनी हैं. राजगढ़ में दो बच्चियों को छोड़कर मां गायब हो गई तो वही शिवपुरी में ग्रामीणों को एक नवजात लावारिस हालत में मिली

राजगढ़ में दो बच्चियों को छोड़ मां हुई गायब, शिवपुरी में ग्रामीणों को मिली नवजात, पुलिस ने पहुंचाया चाइल्ड लाइन

By

Published : Aug 24, 2019, 8:25 PM IST

राजगढ़/शिवपुरी। मध्यप्रदेश के दो जिलों में बच्चियों को छोड़कर जाने का मामला सामने आया हैं. पहली घटना राजगढ़ जिले की हैं जहां खिलचीपुर मे पुरानी नगर पंचायत के पास एक घर की छत पर एक महिला अपनी दो बच्चियों को छोड़कर चली गई, तो वहीं शिवपुरी के बैराड़ थाना क्षेत्र में नवजात बच्ची लावारिस हालत में मिली हैं. दोनों ही घटनाएं शर्मसार करने वाली हैं. फिलहाल पुलिस दोनों घटनाओं की जांच कर रही हैं.

राजगढ़ में दो बच्चियों को छोड़ मां हुई गायब, शिवपुरी में ग्रामीणों को मिली नवजात, पुलिस ने पहुंचाया चाइल्ड लाइन
खिलचीपुर की बच्चियों में एक तीन साल की व दूसरी लगभग दो साल की बच्ची है, जिन्हें सूचना मिलने पर पुलिस थाना लेकर आयी, वही पुलिस ने उनके परिजनों की तलाश शुरू की तो पता चला कि वे ग्राम सेदरा के भगवान सिह पिता गिरधारी तंवर की बच्ची है, पुलिस ने उनको थाने बुलाकर पूछताछ की, तो उसने बताया कि मंगलवार को उसकी पत्नी दोनों बच्चियों को लेकर उसके मायके खिलचीपुर इलाज कराने गई थी. वही पुलिस अब बच्चियों की मां की तलाश कर रही हैं.
राजगढ़ में दो बच्चियों को छोड़ मां हुई गायब, शिवपुरी में ग्रामीणों को मिली नवजात, पुलिस ने पहुंचाया चाइल्ड लाइन
वहीं शिवपुरी के बैराड़ में स्थानीय लोगों ने पुलिस को बच्ची के लावारिस हालत में मिलने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने बच्ची चाइल्डलाइन के हवाले कर मामले की जांच शुरू की है. फिलहाल बच्ची का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा हैं. और बच्ची की हालत में सुधार बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details