राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में बारिश का कहर जारी है. भारी बारिश के चलते राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता ने एक दिन की छुट्टी का ऐलान किया है. मूसलाधार बारिश के चलते कुंवर चेन सागर डैम का चौथा गेट भी खोल दिया गया है.
नाले में बहने से दो युवकों की मौत, एक दिन का अवकाश घोषित - राजगढ़ न्यूज
जिले में भारी बारिश होने से दो लोगों की नाले में बहने से मौत हो गयी एक का शव बरामद कर लिया गया दूसरे की तलाश जारी है.
जिले में बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. जान जोखिम में डालकर नाला पार कर रहे दो युवकों की मौत हो गई है. पहला मामला बोड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां उतावली नदी के तेज बहाव में कैलाश नामक युवक बह गया. मामले की सूचना पुलिस को दी गयी थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाशी अभियान शुरु किया. युवक का शव बरामद कर लिया गया है.
दूसरा मामला कुरावर थाना क्षेत्र का है, जहां लसूडिया गांव के नाले में बाइक सवार युवक बह गया. पुलिस की तलाशी के बाद युवक की बाइक नाले में मिली है. युवक की तलाश जारी है.