मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध नशे का कारोबार करने वाले चढ़े पुलिस के हच्थे, 10 लाख की स्मैक बरामद - Two arrested

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर थाना क्षेत्र की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिसमें 100 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

rajgarh

By

Published : Jul 6, 2019, 12:01 AM IST

राजगढ़। खिलचीपुर थाना पुलिस ने अवैध तरीके से नशे का कारोबार करने वाले आरोपियों का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने 100 ग्राम स्मैक के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

स्मैक की तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

खिलचीपुर एसडीओपी निशा रेड्डी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि माण्डाखेड़ा जोड़ पर दो युवक अवैध मादक पदार्थ बिक्री करने की फिराक में घूम रहे हैं. पुलिस को जैसे ही मामले की जानकारी मिली मौके पर दबिश देकर दोनों आरोपियों की घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपियों के पास से 100 ग्राम स्मेक और एक बाइक बरामद की है.

पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई 100 ग्राम स्मेक की बाजार में कीमत 10 लाख रूपये है. पुलिस फिलहाल पकडे़ गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details