राजगढ़। जिले में अवैध शराब का कारोबार तेजी से फल-फुल रहा है, जिसके रोकथाम के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 480 पेटी अवैध शराब की खेप ले जाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से 4147 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब, 20 प्लास्टिक के कट्टे सहित एक ट्रक जब्त किया गया. वहीं दोनों आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है.
480 पेटी अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार - आबकारी एक्ट
480 पेटी अवैध शराब की खेप ले जाते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके पास से 4147 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब, 20 प्लास्टिक के कट्टे सहित एक ट्रक जब्त किया गया.
अवैध शराब
दरअसल, पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि ट्रक अवैध शराब की खेप लेकर बायपास से करनवास तरफ आ रहा है. सूचना की पुष्टि होने पर चेकिंग पॉइंट लगाकर ट्रकों को चेक किया गया. वहीं चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रोका गया. तस्दीक करने पर 480 कार्टूनों में कुल 4147 लीटर अंग्रेजी शराब होना पाया गया. इस दौरान मौके से ड्राइवर और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया गया.