राजगढ़।एनएच 46 बोड़ा के पास सड़क हादसे का मामला सामने आया है. इसमें एक ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को रौंदा दिया, वहीं जिसमें से एक बाइक सवार कम 15 से 20 फीट घसीटते ट्रक के पहिए में फंस कर आगे चला गया. जिससे उनमें से एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत, एक की हालत गंभीर - Road accident on NH 46
राजगढ़ जिले में एनएच 46 में सड़क हादसे में एक ट्रक ने दो बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें से एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
वहीं इन्हें हंड्रेड डायल की मदद से उपचार के लिए सिविल मेहताब अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया था, घटनास्थल पर नरसिंहगढ़ पुलिस भी पहुंची. दोनों व्यक्ति काछीपुरा बड़ौदिया के रहने वाले हैं जो कि अपने घर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा जहां पर एक की घटनास्थल पर मौत हो गई.
सबसे बड़ी बात तो यह है कि सीडीएस कंपनी द्वारा फोरलाइन रोड़ में भारी अनियमितता बरती गई है, जिसके चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं एक दिन पहले ही तीन एक्सीडेंट हुए थे, जिसमें एक की मौत हो गई थी 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.