राजगढ़।जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीलूखेड़ी के धागा फैक्ट्री के चौराहे के पास खड़ी गेहूं से भरी ट्रेक्टर-ट्रॉली में ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे कई क्विंटल गेहूं सड़क पर बिखर गया है. घटना के बाद हाई-वे पर जाम लग गया था, जिसकी जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रॉली को सीधा करवाकर जाम खुलवाया.
उपज बेचने आए किसानों के ट्रैक्टर-ट्रॉली को ट्रक ने मारी टक्कर, सड़क पर बिखरा गेहूं - pilukhedi accident
राजगढ़ जिले के पीलूखेड़ी में एक ट्रेक्टर-ट्रॉली में ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रेक्टर-ट्रॉली पलट गए. वहीं ट्रॉली में रखा हुआ किसानों का गेंहूं सड़क पर बिखर गया.
दरअसल, पीलूखेड़ी के धागा फैक्ट्री चौराहे के पास बने मंदिर के सामने गेहूं की उपज बेचने आए किसानों की ट्रॉलियां खड़ी थी. जिसमें मोयली कलां निवासी जावेद खान का 45 क्विंटल, धनखेड़ी निवासी इब्राहिम खान का 45 क्विंटल, बोरखेड़ा निवासी इमाम उल्ला खान का 37 क्विंटल सहित एक अन्य मैसेज मिलने पर गुरूवार रात पीलूखेड़ी स्थित समर्थन मूल्य केंद्र पर गेहूं बेचने ले गए थे. जहां बड़ी संख्या में ट्रैक्टर-ट्राली से गेहूं बेचने किसान आए थे, इसी के चलते केंद्र प्रभारी ने ट्रैक्टर-ट्राली को हाईवे किनारे खड़ा करवा दिया था.
शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे ट्रक जो नरसिंहगढ़ से भोपाल की ओर जा रहा था. जिसने पीछे से ट्रैक्टर-ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर ट्राली पलट गए, वहीं किसानों की पूरी उपज जमीन पर फैल गई. जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रेक्टर-ट्रॉली को सीधा करवाकर हाइवे पर लगे जाम को खुलवाया गया.