मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

परिवहन विभाग की पहल, छात्राओं को दिया गया निःशुल्क लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस - SP Pradeep Sharma

राजगढ़ में एक अनूठी पहल के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें परिवहन विभाग ने 150 से अधिक छात्राओं का निःशुल्क लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाकर वितरण किया.

छात्राओं को दिया गया निःशुल्क लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस

By

Published : Nov 20, 2019, 10:11 AM IST

Updated : Nov 20, 2019, 3:00 PM IST

राजगढ़। 19 नवंबर को देशभर में इंदिरा गांधी की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. वहीं जिला मुख्यालय पर परिवहन विभाग ने कॉलेज के 150 से अधिक छात्राओं का निःशुल्क लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाकर वितरण भी किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कलेक्टर निधि निवेदिता और एसपी प्रदीप शर्मा ने अपने अनुभव साझा किए.

छात्राओं को दिया निःशुल्क लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस

एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि परिवहन विभाग ने छात्राओं के लिए निःशुल्क लाइसेंस बनाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अधिकतर दुर्घटनाएं सड़क पर सावधानी से गाड़ी नहीं चलाने के कारण होती हैं. ऐसी दुर्घटनाओं में लोग अपनी जान गंवा देते हैं, इसके लिए जरूरी है कि उचित सावधानी बरती जाए.

कलेक्टर निधि निवेदिता ने कहा कि आप लोगों को एक नई आजादी मिली है. बाइक और स्कूटी से आप कहीं भी आसानी से आ-जा सकते हैं. इसी दौरान उन्होंने सभी सावधानियों और नियमों का पालन करने की बात कही.

Last Updated : Nov 20, 2019, 3:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details