राजगढ़। सीधी बस हादसे के बाद राजगढ़ जिले में ईटीवी भारत की टीम ने शहर में बसों के हालात जानने के लिए रियलिटी चेक किया था. इस दौरान बसों में ओवरलोडिंग की समस्या देखने को मिली थी. ओवरलोडिंग की समस्या को लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर छापी थी. खबर के बाद ट्रैफिक पुलिस ने ओवरलोडिंग वाहनों पर चालानी कार्रवाई की है.
खबर का असर
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में दिनांक 16 फरवरी को ह्रदय विदारक बस हादसा हुआ था. जिसमें 51 लोग काल के गाल में समा गए थे. इस दुखद घटना के बाद प्रशासन नींद से जाग चुका है और बस ऊपर ओवरलोड यात्रियों को भरकर बस संचालक के खिलाफ कार्रवाई परिवहन विभाग द्वारा शुरू कर दी गई है. 16 फरवरी को शाम के वक्त जब ईटीवी भारत की टीम शहर के स्थानीय बस स्टैंड में बसों का रियलिटी चेक करने पहुंची. तो ओवरलोडिंग को लेकर राजगढ़ जिले में काफी बुरे हालात देखे गए थे और ऑटो और टेंपू में ओवरलोडिंग की समस्या बढ़ी हुई थी, लोग ऑटो में आसपास और छत पर बैठकर सफर तय कर रहे थे और लगातार अपनी जान जोखिम में डालकर एक बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे थे. इस मुद्दे को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया. जिसका असर यह हुआ है कि यातायात विभाग द्वारा कालीपीठ रोड पर चेकिंग शुरू की गई और लोगों को समझाइश के साथ-साथ ओवरलोडिंग करने पर कार्रवाई भी की गई.