राजगढ़। तेजी से फैलते हुए कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राजगढ़ के व्यापारियों ने बड़ा निर्णय लिया है. बुधवार रात नगर परिषद के सभा कक्ष में आयोजित बैठक में व्यापारियों और आम नागरिकों ने एकमत होकर बगैर प्रशासन के सहयोग से आठ दिन का स्वैच्छिक लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है.
आठ दिन बंद रहेंगे बाजार, व्यापारियों ने किया स्वैच्छिक लॉकडाउन का फैसला - Traders decided
राजगढ़ में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए नगर के व्यापारियों ने आठ दिन का स्वैच्छिक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है. इस दौरान मेडिकल और पेट्रोल पंप चालू रहेंगे.
व्यापारियों ने लिया निर्णय
बता दें कि कोरोना संक्रमण कि चेन तोड़ने के लिए 23 से 30 अगस्त तक राजगढ़ में पूर्ण लॉकडाउन का फैसला लिया गया है. इस दौरान मेडिकल, पेट्रोल पंप चालू रहेंगे. साथ ही दूध डेयरी और घर-घर दूध देने के लिए सुबह 6 से 9 बजे तक छूट रहेगी. स्वैच्छिक लॉकडाउन के दौरान सब्जी और फल की दुकानें भी पूर्ण रूप से बंद रहेंगी.