राजगढ़। नरसिंहगढ़ के कुरावर नगर की कृषि उपज मंडी में कोरोना संक्रमण के चलते अनुविभागीय अधिकारी द्वारा व्यापारियों से मंडी खरीदी प्रक्रिया प्रारंभ किये जाने को लेकर 15 अप्रैल को बैठक रखी गई. बैठक में व्यापारियों से कृषि उपज मंडी प्रारंभ करने और खरीदी चालू करने के लिए सुझाव मांगे थे. जिसमें अनुविभागीय अधिकारी सिद्दार्थ जैन ने बताया कि कोरोना संक्रमण के खतरे को कम करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के उद्देश्य से कृषि उपज मंडी के व्यापारी को सौदा पत्रक प्रणाली से गेहूं खरीदी की अनुमति दी गई है.
किसान द्वारा व्यापारी को गेहूं का सैंपल दिखाने के बाद दोनों के बीच अनाज का भाव तय होगा. दोनों के बीच तय किये गए सौदे के आधार पर मंडी अधिकारी उक्त सौदा का पत्रक जारी कर देगा. इससे सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन भी करवाना आसान होगा.