मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़: 23 लाख रुपये के साथ किराना व्यापारी गिरफ्तार, आचार संहिता का हुआ उल्लंघन

सारंगपुर तहसील में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान करीब 23 लाख रुपये की नकदी बरामद की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरु कर दी है.

By

Published : Mar 23, 2019, 11:13 AM IST

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

राजगढ़। लोकसभा चुनाव के मुद्देनजर पुलिस का चेकिंग अभियान लगातार जारी है. सारंगपुर तहसील में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बस से करीब 23 लाख रुपये की नकदी बरामद की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरु कर दी है.

सारंगपुर तहसील में एसएसटी एफएसटी व पुलिस की टीमों के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चल रहा है. ब्यावरा से इंदौर जाने वाली एक बस की सारंगपुर-जयनगर मार्ग पर तलाशी ली गई. इस दौरान इंदौर के एक किराना व्यापारी महेश कुमार बागवानी से 23 लाख 15 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

एसडीएम एसएल सोलंकी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लगी हुई है. निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार 50 हजार से अधिक नकद राशि का लेन-देन करना गैरकानूनी है. इस मामले की सूचना आयकर विभाग व जिला अधिकारियों को दे दी गई है. पुलिस ने आरोपी से पुछताछ कर जांच शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details