राजगढ़। देशभर में लगातार कोरोना संक्रमितों की गिनती में इजाफा हो रहा है. इसी क्रम में ब्यावरा नगर पालिका में 28 मई यानि गुरूवार को पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कप मच गया है. महिला की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद आज ब्यावरा को पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया है. हालांकि महिला की कोरोना की वजह से मौत हो गई है.
राजगढ़ : कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद ब्यावरा को किया टोटल लॉकडाउन - Woman dies of corona in Biaora
राजगढ़ से एक और कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है, जिसके बाद एसडीएम ने शुक्रवार को ब्यावरा शहर को पूरी तरह से लॉकडाउन करने के निर्देश जारी किए गए हैं. हालांकि संक्रमित महिला की इस बीमारी से मौत हो गई है.
संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए जहां देश में कई गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है, तो वहीं जिले में भी कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है. सबसे पहला कोरोना मरीज करेड़ी के पास से पाया गया था. वहीं बोड़ा में डॉक्टर के पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया था, जिसके बाद बोड़ा शहर को लॉकडाउन कर दिया गया था. अब कल जहां एक महिला ब्यावरा शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है, तो एसडीएम ने शुक्रवार को शहर को पूरी तरह से लॉकडाउन करने के निर्देश जारी किए हैं. इस दौरान होने वाली सारी गतिविधियों पर विराम लगा रहेगा.
एसडीएम ने अपने आदेश में लिखा है कि 29 मई को ब्यावरा शहर को टोटल लॉकडाउन घोषित किया गया है. इस अवधि में कोई भी नागरिक अपने घरों से बाहर नहीं निकलेगा और अपने घरों में ही सुरक्षित रहेगा. एसडीएम ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की दुकानें, मेडिकल, दूध की दुकान, पेट्रोल पंप, अस्पताल, गैस एजेंसी, मीडियाकर्मी, पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी और राजस्व अपने ड्यूटी पर प्रतिदिन जाएंगे. वह इस आदेश से मुक्त रहेंगे. वहीं आदेश का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.