मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

15 हजार किलोमीटर लंबी साइकिल मैराथन पर निकले तीन युवक, दे रहे नो पॉल्यूशन का संदेश - 15 हजार की लंबी साइकिल मैराथन

उत्तराखंड के तीन युवक एक लंबी साइकिल मैराथन करते हुए प्रदेश के राजगढ़ पहुंचे. तीनों युवक स्वच्छता अभियान के तहत नो पॉल्यूशन का संदेश देते हुए 28 राज्यों और 2 यूनियन टेरिटरी से होते हुए अपनी यात्रा पूरी करेंगे.

उत्तराखंड के तीन युवक कर रहे लंबी साइकिल मैराथन

By

Published : Nov 24, 2019, 1:22 PM IST

राजगढ़। उत्तराखंड के तीन युवक सागर देवराडी, पंकज बिष्ट, ऋषभ जोशी साइकिल से एक लंबी मैराथन करते हुए राजगढ़ पहुंचे. जहां युवाओं को आगे की यात्रा के लिए एसपी प्रदीप शर्मा और विधायक बापू सिंह तंवर ने रवाना करते हुए उनको शुभकामनाएं दी. तीनों युवक मैराथन के माध्यम से स्वच्छता अभियान के तहत नो पॉल्यूशन का संदेश दे रहे है. 28 राज्यों और 2 यूनियन टेरिटरी से होकर तीनों अपनी यात्रा पूरी करेंगे.

उत्तराखंड के तीन युवक कर रहे लंबी साइकिल मैराथन


वहीं उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के नैनीताल से साइकिल की एक लंबी यात्रा शुरू की है, जिसमें वो15 हजार किलोमीटर की एक लंबी यात्रा तय करेंगे. साथ ही वो एक संदेश 'save earth, free from pollution' को लेकर चल रहे हैं. जिसमें उनका पूरा मकसद है कि इंडिया में कम से कम प्लास्टिक का उपयोग हो और इंडिया पॉल्यूशन से मुक्त रहें.


आगे उन्होंने बताया कि जब लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स एशिया में अप्लाई किया था, जब से अनुमति प्राप्त हुई, तब यह यात्रा शुरू की गई. ये यात्रा इंडिया और एशिया में पहली बार होने जा रही है. इस यात्रा के दौरान डिसाइड किया गया था कि नैनीताल से लेकर भारत के समस्त 28 राज्यों में यात्रा कि जाएगी. 28 राज्यों के साथ 2 केंद्र शासित प्रदेशों से भी ये यात्रा गुजरेगी. अभी तक उत्तराखंड, चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान राज्य में इस यात्रा के दौरान निकल चुके हैं. इस यात्रा के दौरान अभी तक सभी लोगों से काफी मदद मिली है. राजगढ़ जिले में भी प्रशासन ने काफी मदद कि है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details