राजगढ़।मंगलवार का दिन जिले के लिए अच्छी और बुरी दोनों खबर लेकर आया. एक तरफ जहां तीन नए कोरोना मरीज मिले तो दूसरी तरफ तीन मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए. तीन नए मरीज मिलने के बाद अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 96 हो गई है. जिनमें से 35 एक्टिव केस है. जबकि 55 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके है इसके अलावा 6 लोगों की मौत हो चुकी है.
राजगढ़ में फिर मिले कोरोना के तीन नए मरीज, तीन स्वस्थ होकर लौटे घर - तीन कोरोना पॉजिटिव
राजगढ़ में कोरोना के मरीज दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को जिले में फिर तीन नए मरीज मिले. हालांकि तीन लोग ठीक होकर घर भी लौट गए. जबकि अब तक जिले में कोरोना से 6 लोगों की मौत हो चुकी है.
मंगलवार को मिले कोरोना मरीज पहले पॉजिटिव हुए मरीजों के परिजन बताए जा रहे हैं. इसके अलावा ब्यावरा के वार्ड क्रमांक 2 में भी 2 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसे इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. मंगलवार को जिला अस्पताल से 10 लोगों की एक साथ छुटटी हुई है. जिसमें पचोर में 21 जून को एक साथ पचोर के एक व्यापारी के परिवार के जो 9 सदस्य पॉजिटिव आए थे. उनमें से 6 की छुटटी जिला अस्पताल से की कई है, जबकि एक वहां के निजी क्लीनिक चलाने वाले पॉजिटिव डॉक्टर की महिला कर्मचारी की भी स्वस्थ्य होने के बाद छुटटी कर दी गई है. इसके अलावा स्टॉफ नर्स सहित 3 राजगढ के निवासियों की छुटटी की गई है. कुल मिलाकर पचोर के 7 व राजगढ़ के 3 सहित 10 लाेगों की सोमवार को छुटटी की गई है.
मंगलवार को जिले के सारंगपुर एवं ब्यावरा में अलग-अलग पॉजिटिव के सामनेे आने के बाद 79 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. मंगलवार को पॉजिटिव आए केसों के आधार पर यह सैंपल लिए हैं, हालांकि आने वाले दिनों में यह संख्या और भी बढ़ सकती है.