मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ब्यावरा में सामने आए कोरोना के तीन और मरीज, जिले में अब तक 13 संक्रमित - राजगढ़ का ब्यावरा क्षेत्र

राजगढ़ जिले के ब्यावरा में कोरोना के तीन मरीज सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि यह मरीज बीते दिनों कोरोना संक्रमित हुई महिला के संपर्क में आए थे. इसी के साथ जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 13 हो चुकी है.

Three more corona infected patients found in Biaora of Rajgarh
ब्यावरा में सामने आए कोरोना के तीन मरीज

By

Published : Jun 1, 2020, 3:04 PM IST

राजगढ़। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सोमवार को आई रिपोर्ट में तीन और कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. यह मरीज कुछ दिन पूर्व ब्यावरा शहर में कोरोना पोजिटिव आई महिला के परिवार के ही सदस्य हैं, जिनमें एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं. इसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 13 हो चुकी है.

ब्यावरा में सामने आए कोरोना के तीन मरीज


जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इससे पहले भी बोड़ा शहर में 5 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं अब ब्यावरा शहर में भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 5 हो चुकी है. ब्यावरा शहर जिले के मुख्य शहरों में शामिल हैं, जिसके चलते यहां लोगों का आवागमन ज्यादा रहता है. इसी के चलते संक्रमण का खतरा और बढ़ने की आशंका बनीं रहती है.


जिले में अब तक 875 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 13 लोग कोरोना वायरस पाए गए हैं. वहीं जिले में एक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है. इन्हीं से जुड़े हुए तीन मामले सोमवार को सामने आए हैं. बता दें कि बीते दिनों बोड़ा में छह मामले सामने आए थे, जिनका इलाज अभी जिला अस्पताल में चल रहा है. वही एक करेड़ी के मरीज का इलाज इंदौर में, टोल टैक्स के कर्मचारी और उनके संपर्क में आए सब इंस्पेक्टर का इलाज भी जिला चिकित्सालय में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details