मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वायर फैक्ट्री में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे - Factory Lap India Private Limited

नरसिंहगढ़ के पीलूखेड़ी औद्योगिक क्षेत्र में संचालित वायर बनाने वाली फैक्ट्री लैप इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में तीन चोरों ने खिड़की तोड़कर लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया, चोरी की वारदात फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए.

Three accused of stealing in wire factory arrested
वायर फैक्ट्री में चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 20, 2020, 9:55 AM IST

राजगढ़। नरसिंहगढ़ के पीलूखेड़ी औद्योगिक क्षेत्र में संचालित वायर बनाने वाली फैक्ट्री लैप इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में तीन चोरों ने खिड़की तोड़कर लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की पूरी वारदात फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फैक्ट्री के गार्ड ने पुलिस को बताया कि, 13 अप्रैल को तीन अज्ञात चोरों ने खिड़की तोड़कर फैक्ट्री से लाखों रुपए के वायर चुरा लिए. शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी, इसी दौरान मुखबिर से चोरों के बारे में सूचना मिली.

कुरवा थाना प्रभारी को सूचना मिली कि, 3 लोग वायर बेचने की फिराक में गीलीखेड़ी में खड़े हैं. जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान तीनों आरोपी ग्राम गीलाखेडी निवासी होना बताते हुए अपराध करना स्वीकार किया. जिनके पास से पुलिस ने 5 बंडल काले रंग की तार भी बरामद की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details