मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

7 साल से फरार चल रहे तीन ईनामी आरोपी गिरफ्तार, लॉकडाउन के दौरान आए थे घर

राजगढ़ की खिलचीपुर पुलिस ने सात साल से फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये आरोपी लॉकडाउन के दौरान अपने घर पर आए थे. इसी दौरान पुलिस ने इनको धर दबोचा है.

khilchipur police thana
खिलचीपुर पुलिस थाना

By

Published : May 26, 2020, 12:11 AM IST

Updated : May 26, 2020, 3:49 PM IST

राजगढ़। जिले की पुलिस ने सात साल से फरार चल रहे तीन ईनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी पिछले सात साल से फरार चल रहे थे, जिन्हें एक टीम गठित कर गिरफ्तार कर लिया है. लॉकडाउन के दौरान ये आरोपी अपने घर आए थे, इसी दौरान पुलिस ने इन्हें धरदबोचा है.

फरार चल रहे तीन ईनामी आरोपी गिरफ्तार

राजगढ़ पुलिस ने स्थाई वारंटीओं की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया था, जिसके बाद थाना खिलचीपुर में इनामी स्थाई वारंटीओं को गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई. टीम ने 7 साल से फरार चल रहे 5 हजार रुपए के इनामी 3 स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है. वारंटियों के नाम वीरम प्रजापति, बालू सिंह, और गोपीलाल दांगी को खिलचीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने इन वारंटियों को कोर्ट में पेश किया है. इसके पहले भी उपरोक्त टीम ने तत्कालीन थाना प्रभारी वीरेंद्र धाकड़ के निर्देशन में पांच स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया था.

Last Updated : May 26, 2020, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details