राजगढ़: कोरोना संक्रमण की वजह से जहां एक तरफ शहर पूरी तरह लॉकडाउन रहा, वहीं दूसरी ओर थोक सब्जी मंडी में हजारों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. इस भीड़ ने ना लॉकडाउन का ध्यान रखा और ना ही सोशल डिस्टेंस का. मंडी प्रबंधन सहित प्रशासन भी इस भीड़ को रोकने में नाकाम साबित हुआ.
लहसुन, प्याज बिक्री के चलते थोक मंडी में हजारों की भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का उड़ा मजाक - social distance
जिले के नरसिंहगढ़ की थोक सब्जी मंडी में हजारों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. इस भीड़ ने ना लॉकडाउन का ध्यान रखा और ना ही सोशल डिस्टेंस का. मंडी प्रबंधन सहित प्रशासन भी इस भीड़ को रोकने में नाकाम साबित हुआ.
बताया जा रहा है कि थोक मंडी में लहसुन, प्याज की ब्रिकी शुरू होते ही भीड़ उमड़ पड़ी. किसान लहसुन, प्याज बेचने के लिए जुटे तो मंडी के जिम्मेदार भी भीड़ को रोक नही पाए. ऐसे में लॉकडाउन के उल्लघंन के साथ लोगों ने अपने जीवन की सुरक्षा को भी नजरअदांज किया. जानकारी मिलते ही तहसीलदार राजन शर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने तत्काल व्यवस्थाऐं बनाई. हालांकि सोशल डिस्टेंस के इस दौर में इस तरह भीड़ का जुटना घातक साबित हो सकता है.
आपको बता दें कि शहर में बनाए गए कोरोना संदिग्ध मरीज कॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए 13 लोगों के सेंपल 16 अप्रैल को जांच के लिए लैब भेजे गए थे. रविवार को सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने क्वॉरेंटाइन सेंटर से सभी लोगों को रिलीज करते हुए 21 दिन के होम क्वॉरेंटइन में रहने की सलाह दी है.