मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ः गांव की सीमा पर कोरोना को लेकर लगाया सतर्कता बोर्ड, पहले जांच फिर मिलेगी एंट्री - Prohibition of Access to Village

लॉकडाउन के चलते मध्यप्रदेश में मजदूरों का आना लगातार जारी है. जिसे देखते हुए प्रशासन लगातार लोगों को सचेत कर रहा है कि बाहर से आने वाले लोगों को बिना जांच के गांव में प्रवेश ना दें. जिसका पालन करते हुए राजगढ़ जिले के आगर गांव ने बिना जांच के लोगों का गांव में प्रवेश निषेध कर दिया है.

There was a ban on coming to the village without investigation in Rajgarh
गांव में बिना जांच के प्रवेश निषेध

By

Published : May 2, 2020, 12:24 PM IST

राजगढ़।देश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप को देखते हुए तीसरी बार लॉकडाउन को बढ़ाया गया है. मध्यप्रदेश में लगातार मजदूरों का आना लगा हुआ है. जिसे देखते हुए शासन ने ग्रामीण वासियों को सचेत किया है कि बिना जांच के किसी को भी गांव में प्रवेश ना दें. वहीं राजगढ़ जिले के आगर गांव में प्रारंभिक सीमा पर एक बैनर लगाया है, जिसमें लिखा है कि अगर आप कोरोना संक्रमित स्थान से आए हैं तो पहले अपनी जांच करवाएं, उसके बाद गांव में प्रवेश मिलेगा.

मध्यप्रदेश के कई जिलों को रेड जोन घोषित किया गया है और लोगों को लगातार समझाइश दी जा रही है कि वो घरों से बाहर ना निकले, साथ ही बिना अनुमति के किसी को भी गांव में आने या जाने ना दें. जिसे देखते हुए राजगढ़ जिले के आगर गांव ने एक नई पहल की शुरूआत की है. जिसमें उन्होंने गांव की सीमा पर एक बैनर लगाया है और लिखा है कि अगर आप किसी कोरोना संक्रमित जगह से आए हैं, तो अपना जांच करवा कर आएं और उसी के बाद गांव में प्रवेश करें, नहीं तो आपका गांव में प्रवेश निषेध है.

गांव के सरपंच ने बताया कि कोई व्यक्ति अगर संक्रमित इलाकों से आता है और वो रोग ग्रस्त होता है तो पूरे गांव को इससे खतरा है. जिसकी वजह से सतर्कता के लिए ये कदम उठाया गया है. ताकि गांव को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details