राजगढ़। जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. वहीं आये दिन लोग अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालकर पुल पार करते रहते हैं. ऐसा ही कुछ जिले के सुठालिया के घुरेल गांव में भी देखने को मिला, जहां आरसीबी प्लांट के नजदीक घोड़ापछाड़ नदी पर कुछ लोग एक विकलांग आदमी की जान खतरे में डालकर उसे पुल पार करवा रहे थे.
भारी बारिश से उफान पर नदी-नाले, कई गांवों का टूटा संपर्क
राजगढ़ में कई दिनों से हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. साथ ही यहां के लोग बाढ़ होने के बाद भी पुल पार करके अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालते हैं.
भारी बारिश से उफान पर नदी-नाले कई गांवों का टूटा संपर्क
वहीं दूसरी तरफ जीरापुर तहसील के नजदीक आगर मालवा और राजगढ़ जिले को जोड़ने वाली कालीसिंध नदी पर बने पुल पर भारी कंपन महसूस किया गया. ये स्थिति कुंडालिया डैम से छोड़े जा रहे लगातार पानी की वजह से बन रही थी.
इसी के साथ जीरापुर तहसील के भांगपुरा गांव में भी छापी नदी के उफान पर आने के वजह से गांव के मंदिर से लेकर दूसरे गांव से जोड़ने वाला मार्ग पानी में डूब गया था, जिससे कई गांवों का संपर्क टूटा गया है.