मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश ने खोली जिला अस्पताल के व्यवस्थाओं की पोल, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

तौकते तूफान ने देश के कई राज्यों में तबाही मचा दी है. वहीं मध्यप्रदेश भी इससे अछूता नहीं रहा है. मध्यप्रदेश को राजगढ़ जिले में आई बारिश के कारण जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं की पोल खुल गई है. पहली ही बारिश में नए आईसीयू की छत टपकने लग गई जिससे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

District Collector constitutes team for investigation
जिला कलेक्टर ने जांच के लिए टीम की गठित

By

Published : May 19, 2021, 10:35 AM IST

राजगढ़।जिले में कोविड आईसीयू वार्ड में पानी भर जाने का मामला सामने आया है. मामले में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा जिला चिकित्सालय में कोविड आईसीयू वार्ड में हुए पानी के रिसाव की जांच के लिए तीन सदस्यी समिति गठित की गई है. समिति में अपर कलेक्टर जिला राजगढ़, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग राजगढ़ और कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग को समिति में शामिल किया गया है. समिति जिला चिकित्सालय के कोविड आईसीयू वार्ड में हुए पानी के रिसाव से संबंधित सभी तथ्यों की जांच कर 24 घंटे में जांच रिपोर्ट पेश करेगी.

बारिश के बाद टपकने लगी छत

बता दें कि कल मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के जिला अस्पताल के कोविड आईसीयू में चक्रवात के कारण आई बारिश के वजह से छत से पानी टपकने लगा था. चौकाने वाली बात ये है कि इस वार्ड का निर्माण पिछले साल ही किया गया था और इसकी शुरुआत इस वर्ष की गई थी. आईसीयू निर्माण में की गई लापरवाही साफ दिखाई दे रही है जिसके कारण ही पहली बारिश में ही छत से पानी टपकने लगा है.

कलेक्टर ने दिए अधिकारियों को निर्देश

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, राजगढ़ जिले के सभी अधिकारीयों को निर्देशित किया है कि वे अपने क्षेत्र के अंतर्गत समस्त कोविड केयर सेन्टर की जांच करे. जांच के बाद सुनिश्चित किया जाए कि कोविड केयर सेन्टर में बेहतर प्रबंधन के लिए क्या-क्या मरम्मत की आवश्यकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details