मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में शीतलहर का कहर, राजगढ़ में 6 डिग्री के नीचे पहुंचा पारा - Weather News

पूरा प्रदेश भीषण सर्दी की चपेट में है, राजगढ़ जिले में शनिवार रात न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि रविवार को ये तापमान 5.5 डिग्री तक रहेगा.

Temperature decresed
राजगढ़ में तापमान गिरा

By

Published : Dec 29, 2019, 8:46 AM IST

राजगढ़। सर्दी से पूरा प्रदेश कांप रहा है. मध्यप्रदेश के ज्यादातर जिलों में सर्दी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है, राजगढ़ जिले में भी सर्दी अपना असर दिखा रही है. शनिवार रात जिले का न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री दर्ज किया गया है, जबकि पिछले दो दिनों से लगातार ये 5-6 डिग्री के आसपास ही बना हुआ है.

राजगढ़ में तापमान गिरा

उत्तर भारत से लगातार शीतलहर चलने से तापमान में गिरावट आ रही है. राजगढ़ जिले में ठंड बढ़ने की वजह से न सिर्फ लोग शाम से अपने घरों से बाहर निकलना बंद कर दिये हैं, बल्कि लोग अलाव के सहारे सर्दी से निपटते दिख रहे हैं.

इस बारे में मौसम विशेषज्ञ आरसी गोयल ने बताया कि जहां शनिवार को न्यूनतम तापमान 5.4 दर्ज किया गया था, वहीं रविवार को ये तापमान 5.5 तक रहेगा और आने वाले दिनों में तापमान में लगातार गिरावट आएगी. आसमान साफ होने से और भी ठंड बढ़ने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details