राजगढ़।मुंबई में 1 फरवरी को आयोजित इंटरनेशनल कराते प्रतियोगिता में जिले के नरसिंहगढ़ के कुरावर नगर की 12 साल की छात्रा सुमरन कोटिया ने प्रतियोगिता में रजत और गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. सुमरन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया है.
राजगढ़ की बेटी ने किया प्रदेश का नाम रोशन, मुंबई इंटरनेशनल कराते प्रतियोगिता में जीते रजत और गोल्ड मेडल - international karate competition
राजगढ़ के कुरावर नगर की आठवीं में पढ़ने वाले वाली सुमरन कोटिया ने 1 फरवरी को मुंबई में हुए इंटरनेशनल कराते प्रतियोगिता में रजत और गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.
![राजगढ़ की बेटी ने किया प्रदेश का नाम रोशन, मुंबई इंटरनेशनल कराते प्रतियोगिता में जीते रजत और गोल्ड मेडल sumran-of-rajgarh-won-bronze-and-gold-medal-in-international-karate-competition-organized-in-mumbai](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5953972-thumbnail-3x2-img.jpg)
सुमरन ने बताया कि उसने मात्र एक महीने की ट्रेनिंग कोच लखन कुमार से ली थी. साथ ही मुंबई में हुई प्रतियोगिता में अपना अनुभव सांझा करते हुए सुमरन ने बताया कि फाइनल मैच दो राउण्ड में हुआ था, जिसमे भोपाल की खिलाड़ी और श्रीलंका की दूसरी खिलाड़ी को हराकर उसने रजत और गोल्ड पदक हासिल किया है.
इस मौके पर नगर के वरिष्ठ नागरिकों ने ढोल नगाड़े के साथ फूलवर्षा कर सुमरन का स्वागत किया. नगर के नायब तहसीलदार विकास रघुवंशी ने सुमरन के घर पहुंचकर उसको शुभकामनाएं दीं, साथ ही उसके बेहतर भविष्य की कामना भी की.