राजगढ़। पूरे देश में जहां कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैल रहा है, तो वहीं कई कोरोना वॉरियर्स भी इसकी चपेट में आ गए हैं.लगातार उनकी संख्या में भी इजाफा हो रहा है. वहीं राजगढ़ जिले में भी जहां लगातार कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. यहां अब संक्रमित मरीजों की संख्या दस पहुंच चुकी है. वहीं आज जहां कोरोना वायरस से संक्रमित 2 मामले सामने आए हैं, जिनमें एक ग्रामीण तो दूसरे ब्यावरा पुलिस थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर इससे संक्रमित पाए गए हैं.
राजगढ़ : ब्यावरा में पदस्थ सब इंस्पेक्टर की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव - Corona infection in Rajgarh
ब्यावरा-गुना टोल प्लाजा पर कार्यरत कोरोना पॉजिटिव कर्मचारी के संपर्क में आने से ब्यावरा में पदस्थ सब इंस्पेक्टर की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है.
जिले में जहां कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैल रहा है. वहीं बताया जा रहा है कि ब्यावरा में पदस्थ सब इंस्पेक्टर कुछ दिन पूर्व टोल प्लाजा पर कार्यरत कर्मचारी के संपर्क में आए थे और वहीं टोल प्लाजा का कर्मचारी कुछ दिन पूर्व ही कोरोना संक्रमित पाया गया था. उसके बाद से सब इंस्पेक्टर भी क्वॉरेंटाइन चल रहे थे और आज आई उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
जिले में आज आई कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद जिले का आंकड़ा 10 पर पहुंच चुका है. जिनमें एक महिला की मृत्यु हो चुकी है. वहीं एक व्यक्ति का इंदौर में इलाज चल रहा है और अन्य लोगों का राजगढ़ जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.