राजगढ़। जिला अस्पताल में व्यवस्थाएं बद से बदतर होती जा रही है. जहां लगातार डॉक्टरों की कमी और स्टाफ की लापरवाही से मरीज परेशान हो रहे हैं. एक बार फिर राजगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है. राजगढ़ के जिला अस्पताल में सुविधाओं की कमी के चलते मरीजों को काफी मुश्कलों का सामना करना पड़ रहा है.
अस्पताल में स्ट्रेचर से ढोया जा रहा सामान, मरीज हो रहे परेशान - Patients are worried due to not having a stretcher
राजगढ़ जिला अस्पताल में सुविधाओं की कमी के चलते मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
अस्पताल में नही है स्ट्रेचर
इमरजेंसी के हालात में मरीजों को स्ट्रेचर नहीं मिल पाता है, जबकि मरीजों को तीमारदार को गोद में उठाकर ले जाना पड़ता है और स्ट्रेचर का उपयोग सामान ढोने के लिए किया जा रहा है. जब इस बारे में सिविल सर्जन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में स्ट्रेचर की कमी है. ऐसे हालात में बहुत से वार्डों में स्ट्रेचर उपलब्ध नहीं हो पाते हैं.
Last Updated : Feb 19, 2020, 11:45 PM IST