राजगढ़। देश में कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए जगह-जगह सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. जिला सहकारी बैंक ने अनोखी पहल करते हुए ग्राहकों को सैनिटाइज करने के लिए बैंक के एंट्री गेट पर स्प्रे फैन की व्यवस्था की है. साथ ही ग्राहकों के सैनिटाइजर से हाथ भी धुलाए जा रहे हैं.
जिला सहकारी बैंक ने ग्राहकों की सुरक्षा के लिए शुरू की ये पहल - Spray fans installed to sanitize customers
राजगढ़ जिला सहकारी बैंक ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए ग्राहकों की सुरक्षा को देखते हुए बैंक के गेट पर स्प्रे फैन लगाया है. साथ ही ग्राहकों के सैनिटाइजर से हाथ धुला रहा है.
बैंक के गेट पर स्प्रे फैन
अभी तक किसी भी बैंक में इस तरह की कोई सुविधा नहीं है. साथ ही कई बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी नहीं रखा जा रहा है. वहीं दूसरी ओर कोरोना महामारी के बीच लोगों की सुरक्षा करने वाले सभी प्रशासनिक और अन्य कर्मचारियों को ठंडा जलजीरा पिलाकर यशवंत गुप्ता और उनके मित्रमंडल समाजसेवा में लगे हैं.