मध्य प्रदेश

madhya pradesh

आदेश की अवहेलना करने पर एसपी ने थाना प्रभारी को किया निलंबित

By

Published : Nov 20, 2020, 8:23 AM IST

आदेश की अवहेलना करने पर पुलिस अधीक्षक ने किया माचलपुर थाना प्रभारी को निलंबित. एसपी ने सट्टे पर कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए थे, जिस पर थाना प्रभारी ने कोई एक्शन नहीं लिया.

SP suspended police station in-charge
थाना प्रभारी निलंबित

राजगढ़।जिले की पुलिस लगातार सटोरियों की धरपकड़ में लगी है, इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने माचलपुर थाना प्रभारी को जुए के फड़ पर कार्रवाई करने के के लिए कहा था, लेकिन थाना प्रभारी ने एसपी के आदेश को दरकिनार कर दिए और न ही मौके पर गए और न ही काफी देर तक कोई कार्रवाई की गई. जिसके चलते पुलिस अधीक्षक ने एक्शन लेते हुए थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

18 नवंबर को एसपी प्रदीप शर्मा ने शाम 8 बजे थाना प्रभारी माचलपुर को क्षेत्र में युवक की लोकेशन बता कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. लेकिन थाना प्रभारी रात 9:40 तक लोकेशन पर कार्रवाई के लिए नहीं पहुंचे, जबकि बताया गया लोकेशन थाना माचलपुर से मात्र ढाई किलोमीटर दूर था. इस मामले में माचलपुर थाना प्रभारी प्रकाश पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केंद्र राजगढ़ संबद्ध किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details