राजगढ़।जिले की सबसे बड़ी कुप्रथा नातरा-झगड़ा प्रथा को रोकने के लिए प्रशासन लगातार कई अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें इस प्रथा से होने वाले दुष्परिणामों और इसके विरोध में एक सॉन्ग लिखना है. इस मुहिम में एंथम सॉन्ग के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा.
नातरा-झगड़ा प्रथा के विरोध में गाने लिखने की प्रतियोगिता का आयोजन - प्रतियोगिता का आयोजन
राजगढ़ में नातरा-झगड़ा प्रथा को रोकने के लिए प्रशासन मुहिम चला रहा है. इसी के चलते एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें इसके विरोध में एक सॉन्ग लिखना है.
राजगढ़ में नातरा-झगड़ा प्रथा सबसे बड़ी कुप्रथा है, जिसे इलाके के लोग ट्रिपल तलाक से भी ज्यादा खतरनाक मानते हैं. इससे न सिर्फ कई परिवार प्रभावित हुए हैं, बल्कि कई लड़कियों की भी जिंदगी लगातार इस कुप्रथा की वजह से बर्बाद हुई है. वहीं इसे रोकने के लिए प्रशासन लगातार कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है. इसके अंतर्गत कई अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्पतार कर जेल भी भेजा है. जिला प्रशासन इसे लेकर काफी सख्त बना हुआ है.
इस बारे में जिला कार्यक्रम अधिकारी चंद्रसेना भिड़े ने बताया कि नातरा-झगड़ा मुक्त राजगढ़ के लिए गीत की प्रतियोगिता रखी गई है, जो लोगों के बीच में प्रचलित हो सके और नातरा-झगड़ा मुक्त राजगढ़ बनने में जिले को उपलब्धि हासिल हो सके. इस प्रतियोगिता की आखिरी तारीख 20 जनवरी है. इसमें विजेता रहने वाले को प्रदेश सरकार के मंत्रियों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा.