राजगढ़। देश की सरहद पर निगेहबानी करते जवान दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं, वहीं जम्मू कश्मीर के बारामुला सेक्टर में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में राजगढ़ जिले के मनीष कारपेंटर ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है.
बारामुला आतंकी मुठभेड़ में राजगढ़ का जवान शहीद, सीएम ने दी श्रद्धांजलि - मनीष कारपेंटर शहीद
राजगढ़ के मनीष कारपेंटर जम्मू कश्मीर के बारामुला सेक्टर में हुए आतंकवादी मुठभेड़ में शहीद हो गए, जिन्हें मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि दी है.
बताया जा रहा है कि बारामुला सेक्टर में सीआरपीएफ व पुलिस की आतंकवादियों से आये दिन मुठभेड़ होती है, आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान राजगढ़ के खुजनेर निवासी मनीष कारपेंटर आतंकी विस्फोट में घायल हो गए थे. जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर उनको श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा- राजगढ़ के खुजनेर के माटी के लाल मनीष कारपेंटर कश्मीर के बारामुला में आतंकी हमले में शहीद हो गए हैं, ईश्वर दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.