राजगढ़। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देश भर में लॉकडाउन किया गया है, जिससे समाज के गरीब तबके और रोज-कमाने खाने वालों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है. ऐसी संकट की घड़ी में प्रशासन के अलावा समाज सेवी और स्वयं सेवी भी ऐसे लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में नरसिंहगढ़ की कैमिस्ट एसोसिएशन और सांझ रोटी दोनों समूह मिलकर जरूरतमंदों को भोजन मुहैया करा रहे हैं. इसके अलावा कर्म श्री समिति ने होम्योपैथिक दवाई तैयार की है, जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है.
ये भी पढें-केंद्र के लिए संकटमोचक बनी मनरेगा योजना, हर ग्राम पंचायत में 250 मजदूरों को रोजगार
बांट रहे पूरी-सब्जी और केसरिया भात
कैमिस्ट ऐसोसिएशन और सांझ की रोटी समूह रोजाना लगभग 1600 भोजन के पैकेट तैयार कर शहर के अलग-अलग वॉर्डों में जाकर बांट रहे हैं. इन भोजन के पैकेटों में लोगों को पूरी-सब्जी और केसरिया भात परोसा जा रहा है.