सावन मेले के दुकानदारों से निगम कर रहा अवैध बसूली, अधिकारियों ने दिया कार्रवाई का आश्वासन - मध्यप्रदेश
नरसिंहगढ़ के मेला ग्राउंड में आयोजित सावन मेले के दुकानदारों ने नगर पालिका नरसिंहगढ़ पर अवैध वसूली के आरोप लगाए है. दुकानदारों का कहना है कि उनसे प्रतिदिन वसूली की जाती है, और उसकी रसीद भी नहीं दी जाती है.
नगर पालिका नरसिंहगढ़ पर लगाए अवैध वसूली के आरोप
नरसिंहगढ़। प्रतिवर्ष अनुसार इस बार भी शहर के मेला ग्राउंड पर सावन का मेला लगा हुआ है. मेले में दुकानदारों से नगर पालिका के कर्मचारी अवैध वसूली कर रहे हैं. दुकानदारों से प्रतिदिन 10 से लेकर 50 रुपये तक वसूले जा रहे हैं, और उन्हें इसकी रसीद भी नहीं दी जा रही है.