मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सावन मेले के दुकानदारों से निगम कर रहा अवैध बसूली, अधिकारियों ने दिया कार्रवाई का आश्वासन - मध्यप्रदेश

नरसिंहगढ़ के मेला ग्राउंड में आयोजित सावन मेले के दुकानदारों ने नगर पालिका नरसिंहगढ़ पर अवैध वसूली के आरोप लगाए है. दुकानदारों का कहना है कि उनसे प्रतिदिन वसूली की जाती है, और उसकी रसीद भी नहीं दी जाती है.

नगर पालिका नरसिंहगढ़ पर लगाए अवैध वसूली के आरोप

By

Published : Jul 31, 2019, 7:55 PM IST

नरसिंहगढ़। प्रतिवर्ष अनुसार इस बार भी शहर के मेला ग्राउंड पर सावन का मेला लगा हुआ है. मेले में दुकानदारों से नगर पालिका के कर्मचारी अवैध वसूली कर रहे हैं. दुकानदारों से प्रतिदिन 10 से लेकर 50 रुपये तक वसूले जा रहे हैं, और उन्हें इसकी रसीद भी नहीं दी जा रही है.

नगर पालिका नरसिंहगढ़ पर लगाए अवैध वसूली के आरोप
नगर पालिका मेले में आने वाले आने वाले दुकानदारों से किराए के तौर पर राजस्व वसूल करता है. हालांकि नियमानुसार दुकानदारों को रसीद दी जाती है, लेकिन मेले में दुकानदारों को रसीद नहीं दिया जाना नगर पालिका द्वारा अवैध वसूली को उजागर करता है.इस संबंध में नगर पालिका सीएमओ धीरज शर्मा ने कहा कि मेले में स्थाई दुकानदारों से एक बार एवं अस्थाई दुकानदारों से प्रतिदिन वसूली की जाती है, उन्हें रसीद भी दी जाती है, अगर रसीद नहीं दी गई तो इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details