मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिजली कटौती पर शिवराज ने ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह पर साधा निशाना, कही ये बात - लोकसभा चुनाव 2019    एमपी  न्यूज

राजगढ़ के माचलपुर पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बिजली जाने पर ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह जेल में डलवा देने की बात करते हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अपने साथ आम सभाओं में जनरेटर लेकर घूम रहे हैं.

राजगढ़

By

Published : May 7, 2019, 4:03 AM IST

Updated : May 7, 2019, 1:03 PM IST

राजगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने चुनावी अभियान के तहत माचलपुर पहुंचे. आम सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के मंत्री किसी को भी जेल में डालवा देते हैं. कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वे अपने साथ सभाओं में जनरेटर लेकर चलते हैं.

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान राजगढ़ जिले के जीरापुर तहसील के माचलपुर कस्बे में आम सभा करने पहुंचे. शिवराज सिंह चौहान ने ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि लाइट जाने की बात कहने पर ऊर्जा मंत्री किसी को भी जेल में बंद करवा देते हैं. शिवराज ने कहा कि जब-जब बिजली जाएगी, मामा की याद आएगी, क्योंकि इस सरकार में तो बिजली बराबर नहीं मिल रही. बीजेपी नेता ने कमलनाथ के वोट देने के दौरान हुई बिजली गुल पर तंज कसते हुए कहा कि सीएम ने भी बिजली जाने की बात कही थी, तो क्या प्रियव्रत सिंह कमलनाथ को भी बंद करवा देंगे.

शिवराज ने कांग्रेस पर साधा निशाना

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह अपने साथ आम सभाओं में जनरेटर लेकर घूम रहे हैं, ताकि लाइट जाने पर दिक्कत नहीं हो. शिवराज ने बेरोजगारी भत्ते को लेकर भी कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा.

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर के पक्ष में जनता से मतदान करने की अपील की और कहा कि रोडमल नागर को वोट दीजिए और नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाइए और शिवराज मामा के हाथ मजबूत कीजिए.

Last Updated : May 7, 2019, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details